सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज किले के मांझा थाना क्षेत्र के विशम्भरापुर गाँव मे गुप्त सूचना के आधार पर तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से उड़ीसा में लूटी गई 15 लाख के ज्वेलर, के साथ 2 लाख 70 हजार नगर व एक पिस्टल मैगजीन व गोली भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर जेल भेज दी है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोपालगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिले के पँचरुखिया थाना क्षेत्र के चांप गाँव निवासी अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना किशोरी महतो माँझा थाना क्षेत्र विशम्भरापुर आने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल एडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने विशम्भरापुर के आस पास घात लगा दी। इसी बीच कुख्यात व अन्तरराजिय गिरोह के मुख्य सरगना किशोरी भगत जैसे ही चेक पोस्ट पहुंचा वैसे ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल मैग्जिन युक्त 6 गोली लोड व एक अतिरिक्त मैगजीन जिसमे 7 लोड गोली बरामद किया गया। साथ ही 270,000 नगद, सोने की पांच अंगूठी,के अलावे 5 मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा किये गए पुछताक्ष में उसने एक मार्च को उड़िसा के सुन्दरगढ़ जिला के बड़गांव थाना क्षेत्र में 8 सौ ग्राम सोना के जेवर लूटने और एक व्यक्ति की हत्या करने की बात को भी स्वीकार किया है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि उसके निशानदेही पर और लूटा गया सोना महादेवा ओपी स्थित किराया के डेरा में रह रहे अपने भाई अनिल महतो एवं भाभी प्रभा देवी के पास छिपाकर रखने की बात स्वीकार किया।
उसके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर उड़िसा से लूटे गये सोना में से 300 ग्राम सोना एवं सोना वजन करनेवाला मशीन बरामद किया गया।जिसके आधार पर दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मास्टरमाइंड किशोरी महतो के ऊपर की विभिन्न जिलों केथानो में।दर्जन लूट हत्या के मामला दर्ज है। इस बड़ी कार्यवाई में उड़ीसा पुलिस का भी बड़ा योगदान
गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट
Comments are closed.