City Post Live
NEWS 24x7

INS Vikrant Theft Case से जुड़ा बिहार का तार, NIA ने मुंगेर से एक युवक को दबोचा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : कोच्चि बंदरगाह से चोरी हुए INS Vikrant  जहाज मामले का तार अब बिहार से जुड़ गया है.आज इस चोरी के मामले को लेकर केरल के कोच्चि से एनआईए (NIA) की टीम मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के गंगटा थाना क्षेत्र में पहुंची.NIA की टीम ने यहाँ से एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है. युवक की गिरफ्तारी कोच्चि बंदरगाह पर जहाज में हुई चोरी (INS Vikrant Theft Case) के सिलसिले में हुई. इस घटना की जांच एनआईए कर रही है.गौरतलब है कि चोरों ने जहाज से हार्डडिस्क व अन्य सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज उड़ा लिये थे.NIA की  टीम ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को चोरी की घटना की जानकारी दी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा.

मंगलवार की रात टीम हवेली खड़गपुर पहुंची और कई थानों की पुलिस की मदद से गंगटा थानाक्षेत्र से सुमित कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया. जिसको लेकर टीम पहले मुंगेर पहुंची. यहां सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे लेकर कोच्चि रवाना हो गयी.पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार युवक कोच्चि बंदरगाह पर एक जहाज पर काम करता था. उसी जहाज में पिछले दिनों चोरी की वारदात हुई. जिसमें जहाज में लगे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क सहित सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज गायब कर दिये गये. सुरक्षा कारणों से इस मामले को चेन्नई एनआईए के हवाले कर दिया गया. एनआईए जांच के दौरान सुमित का नाम सामने आया. और टीम मुंगेर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया.

गौरतलब है कि भारत के पहले स्वदेशी विमानपोत आईएनएस विक्रांत से पिछले साल सितंबर महीने में कुछ कम्प्यूटर हार्डवेयर चुरा लिए गए थे. इसके निर्माण में लगे जब चार कम्प्यूटरों को नष्ट किया जा रहा था, तो चार हार्ड डिस्क, रेंडम एक्सेस मेमोरी और प्रोसेसर चोरी हो गए थे, जो विमानपोत पर इंस्टॉल किए गए थे. जिसके बाद इस मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया था. एजेंसी ने इस सिलसिले में बिहार से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.