राबड़ी और बेटी हेमा के तीन बेनामी प्लॉट जब्त, आयकर विभाग की कारवाई
सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा. रेलवे होटल टेंडर घोटाले में उन्हें नियमित जमानत तो मिल गई है. लेकिन अब आयकर विभाग ने बेनामी एक्ट संपत्ति मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव की अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है. विभाग की एडजुकेटिंग ऑथिरिटी के स्तर से जारी इस आदेश के बाद जल्द ही इनकी संपत्ति को विभाग अपने कब्जे में ले लेगा. इनके नाम से मौजूद तीन प्लॉट को जब्त किया गया है.
आयकर विभाग के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार ढाई डिसमिल का एक प्लॉट फुलवारीशरीफ के सगुना इलाके और पौने आठ डिसमिल के दो प्लॉट धनौत (फुलवारीशरीफ) में जप्त किया गया है.आयकर विभाग की इस कारवाई से लालू परिवार सकते में है. तेजस्वी यादव ने अपने परिवार को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ईशारे पर उनके परिवार के खिलाफ रेलवे टेंडर घोटाला मामले में फर्जी मुक़दमा दर्ज किया गया ताकि नीतीश कुमार को ये कहने का मौका मिल सके कि इसी वजह से उन्होंने साथ छोड़ दिया.तेजस्वी यादव ने कहा कि CBI के पूर्व निदेशक आलोक कुमार ने खुद ये खुलासा किया है.
Comments are closed.