City Post Live
NEWS 24x7

1 करोड़ के सोना लूट कांड का उद्भेदन, महिला सहित 11 अपराधी गिरफ्तार.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : 28 अगस्त को बेगूसराय के तेघड़ा थाना मुख्य बाजार से हुई 1 करोड़ रुपए के सोना लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने करोड़ों रूपये के लुटे गए सोने के आभूषणों को बरामद कर लिया है.गौरतलब है कि तेघड़ा थाना मुख्य बाजार से दिनदहाडे अपराधियो ने दुकान में घुसकर सोना लूट लिया था. इस मामले में पुलिस ने कुल 3.489 किलो सोना,1.150 किलो चांदी एक देशी पिस्टल,5 देशी कट्टा,15 कारतूस,11 मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी,और एक बाइक के साथ महिला समेत 11 अपराधी को दबोच लिया है.

बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि  28 अगस्त को 6 की संख्या में अपराधियों ने फायरिंग करते हुए तेघड़ा का मशहूर ज्वेलरी दुकान राज लक्ष्मी में घुस कर लूटपाट की थी.पुलिस ने इसे चुनौती मानकर तुरन्त एक टीम गठित किया.अनुसंधान में  वैज्ञानिक पद्धति का भी सहारा लिया गया. 2 दिनों के अथक प्रयास के बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य सरगना बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली निवासी रामगति उर्फ लरहा समेत सभी 11 अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं.

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस कांड में शामिल अभियुक्त और कई लूट कांड में भी शामिल थे. बिहट बाजार स्थित राजेश ज्वेलर्स में हुए लूट, बिहट रिफायनरी रोड में रिलायंस ट्रेंड्स के मैनेजर आनंद कुमार से लूटने का प्रयास, धत्ता मोड़ के आगे सिसवा ढाला के पास रिफायनरी कर्मचारी से छिनतई और रतनपुर ओपी अंतर्गत मारवाड़ी मोहल्ला यूको बैंक के पास लूटे गए स्कूटी के मामले में वांछित थे.पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.