बिहार के गोली लगने से जख्मी हुआ व्यवसायीबिहार के वैशाली में गोली लगने से जख्मी हुआ व्यवसायी
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं.पिछले 24 घंटे में राज्य में चार शूट आउट की वारदातें हो चुकी हैं.वैशाली में अपराधियों ने मछली के थोक व्यवसायी को गोली मर दिया है.उस समय व्यापारी को निशाना बनाया गया जब वो रोज की तरह मंडी से वापस अपने घर जा रहा था. गोली लगने से जख्मी व्यवसायी को गंभीर अवस्था में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. आशंका है कि लूटपाट की नियत से गोली मारी गई है.
ऋतुराज हाजीपुर डाक बंगला रोड स्थित मछली मंडी में अपना काम समाप्त कर सोनपुर घर बाइक से लौट रहे थे. जैसे ही ऋतुराज सोनपुर के गौतम चौक पहुंचे इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और उनके पास के झोले को छीनना चाहा जिसमें हुई नोकझोंक के बाद अपराधियों ने ऋतुराज पर फायरिंग कर दी. गोली ऋतुराज के पैर में लगी है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा होने लगे. आती हुई भीड़ को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने ऋतुराज को आनन-फानन में निजी वाहन से हाजीपुर के गणपति हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया .आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते हैं हाजीपुर के जोहरी बाजार स्थिति गणपति हॉस्पिटल में ऋतुराज का हाल जानने सैकड़ों संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.विभिन्न पार्टियों के कई कद्दावर नेता भी उन्हें देखने पहुँच गये..घटना के संबंध में ऋतुराज ने बताया कि वह मछली मंडी से सीधा अपने घर लौट रहे थे. थैला छीनने नोकझोंक में अपराधियों ने कट्टा से फायरिंग कर दी. गोली उनके पैर में लगी है. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस निजी नर्सिंग होम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
Comments are closed.