सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में पंचायत चुनाव जारी है. कल ही चौथे चरण का मतदान भी होना है. इसके लिए प्रत्याशियों के समर्थक लगातार वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. उम्मीदवार हर तरह के प्रयास कर रहे हैं जिससे वोट उनके खाते में जाए. इस बीच पश्चिमी चंपारण के बगहा से खबर सामने आ रही जहां, वोटरों को बंदूक के बल पर प्रभावित किया जा रहा है. बगहा में बंदूक की नोंक पर मतदाताओं से वोट मांगे जा रहे हैं.
उनपर वोट देने के लिए दबाव बनाये जा रहे हैं. वहीं, इस मामले की सूचना किसी तरह पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस सूचना पाते ही छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध एकनाली बंदूक को बरामद किया. खबर की माने तो, बगहा दो प्रखंड के मंगलपुर-अवसानी पंचायत के वार्ड 10 के निवासी लक्ष्मी यादव पर बंदूक का डर दिखाकर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा है.
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफईआर दर्ज कर लिया है. वहीं, इस मामले में एसपी किरण कुमार जाधव का कहना है कि, उन्हें सूचना मिली थी कि बंदूक के बल पर वोटर्स पर दबाव बनाये जा रहे थे. उन्हें डरा, धमका कर वोट करने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद छापेमारी की गयी और बंदूक को बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में अभी भी आरोपी की छानबीन में जुटी है.
Comments are closed.