City Post Live
NEWS 24x7

पूर्ण शराबबंदी के बीच नशे में धुत दिखा पुलिस का जवान, उठे कई सवाल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है लेकिन, अब यह केवल नाम के लिए ही रह गयी है. जिलों में लगातार शराब की तस्करी हो रही है. वहीं, कई बार पुलिस की भी संलिप्तता पायी गयी है. इस बीच एक बार फिर से पुलिस के एक जवान का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस का जवान नशे में पूरी तरह से धुत है. यह विडियो बिहार विधान मंडल और सचिवालय थाने के के पास का है.

एक पुलिस का जवान शराब के नशे की हालत में दिखा. जब उससे इस बारे में सवाल किया गया तब उसका कहना था कि, हमारी पत्नी बीमार है, जल्दी में जाना है. जिसके बाद अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं. जिन्हें कानून का पालन करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है वे ही लगातार कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद पुलिस के जवान कैसे शराब पीकर घूम सकते हैं?

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब एक पुलिस का जवान ही नशे में धुत दिखा है. इससे पहले भी कई बार थाने का ही विडियो वायरल हुआ है जहां पुलिस शराब पीते पकड़े गए हैं. शराब की तस्करी लगातार जारी है. दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी-बड़ी खेप बिहार में भेजी भी जा रही है, जिसमें पुलिस की संलिप्तता पायी गयी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.