City Post Live
NEWS 24x7

न केस, न मुक़दमा न कोर्ट कचहरी का चक्कर, गैंगरेप के आरोपियों को मौत की सजा.

पुलिस ने उड़ाया हैदराबाद गैंगरेप कांड के चारों आरोपियों को, भागने की कर रहे थे कोशिश.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

न केस, न मुक़दमा न कोर्ट कचहरी का चक्कर, गैंगरेप के आरोपियों को मौत की सजा.

सिटी पोस्ट लाइव : तेलंगाना में गैंगरेप की सजा सीधे मौत है. न केस न मुक़दमा और ना ही कोर्ट में कोई सुनवाई सीधे गोली मार देने की सजा. हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद उसको जला कर मार देनेवाले चारों दरिंदों को पुलिस ने मार गिराया है.पुलिस के अनुसार वो चारों आरोपियों को वारदात स्थल पर ले गई थी. उनसे ये जानने की कोशिश कर  रही थी कि उन्होंने इस दिल दहला देनेवाली वारदात को कैसे अंजाम दिया. इस दौरान आरोपियों ने हमला कर दिया और भागने की कोशिश की. पुलिस ने आत्म-रक्षार्थ गोली चलाई और चारों आरोपी ढेर हो गए.

तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों के एनकाउंटर की पुष्टि कर दी है. आरोपियों के शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए महमूदनगर अस्‍पताल ले जाया गया है.गौरतलब है कि  हैदराबाद में डयूटी से लौटने के दौरान भेटनरी डॉक्टर का दरिंदो ने अपहरण कर पहले गैंगरेप किया .फिर उसे जिंदा जला दिया था. घटना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. घटना की गूंज सड़क से लेकर संसद तक थी. लोगों द्वारा  आरोपियों के लिए फांसी  मांग की जा रही थी.

गैंगरेप और हत्या के ईन चारों आरोपियों को मौत की सजा मिल जाने से आम लोगों में जहाँ ख़ुशी का माहौल है वहीं दरिंदों में खौफ है.लोगों का मानना है कि इन एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ होगा. वो इस तरह की खौफनाक वारदात को अंजाम देने से पहले सौबार सोचेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.