सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी जंगल स्थित चकनवा पहाड़ की तलहटी से सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा के जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। ये विस्फोटक नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रखा गया था। इस संबंध में कोबरा 205 बटालियन के कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा के जवानों ने चकनवा पहाड़ की तलहटी से विस्फोटकों को बरामद किया है। जिसमें 12 किलो का 3 शक्तिशाली आईईडी है।
इसके अलावा भारी मात्रा में जिलेटिन, लोहे के प्लेट व 25 बोतल तरल पदार्थ बरामद किया गया है। ये सभी समान आईडी को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इन विस्फोटकों को जंगल में छुपाकर रखा गया था। जिसे समय रहते सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा के जवानों ने बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली आईईडी को विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया गया।