City Post Live
NEWS 24x7

सूखी पूड़ी-सब्जी खाकर कैसे 18 घंटे ड्यूटी करेंगे पुलिस के जवान?

140 रुपए में ठेकेदार ने सप्लाई किया सुखी पुड़ी-शब्जी और लोकल ब्रांड का पानी का बोतल.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पर्व-त्यौहार के मौके पर पुलिस के जवानों को कभी छुट्टी नहीं मिलती. अपना घर परिवार छोड़कर पर्व-त्यौहार के दिन भी ड्यूटी बजानेवाले पटना जिले के पुलिसकर्मियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. नवमी में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मियों का आरोप है कि कड़ी ड्यूटी के बाद उन्हें सूखी पूड़ी और नकली पानी दिया गया. कई पुलिस कर्मियों के पास तो रात में 8 बजे तक खाना नहीं पहुंचा. पुलिस कर्मियों की 13 घंटे की ड्यूटी के बाद भी अफसर उनके भोजन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से खाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी भारी पड़ी है.

पुलिस कर्मियों को खाना देने के लिए 140 रुपए का बजट ठेकेदार को दिया गया था. चावल, दाल, मिठाई, सब्जी पूड़ी के साथ सलाद और चटनी के साथ पानी देना था, लेकिन जवानों को पूड़ी और सब्जी-सलाद के साथ अचार व पानी दे दिया गया. कड़ी ड्यूटी के बाद ऐसा खाना देखकर पुलिसकर्मी भड़क गये. गुरुवार की रात कई जगह पुलिस कर्मियों ने ऐसा खाना लेने से मना कर दिया और विरोध भी किया. लेकिन इसके बाद भी खाने में बदलाव नहीं किया गया.

गौरतलब है कि नवमी पर सुरक्षा को लेकर पटना में चप्पे – चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. रुट का डायवर्जन भी किया गया था, इस कारण ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी बड़े पैमाने पर लगाया गया था. 45 स्थानों पर पटना में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. लगभग 25 सौ जवानों को अतिरिक्त रुप से तैनात किया गया था. ड्यूटी के कड़े शेड्यूल के बाद भी खाने को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई खास इंतजाम नहीं किया गया.

पुलिस कर्मियों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर तो चौकसी होती है, लेकिन व्यवस्था देने में विभाग फेल हो जाता है. पैकिंग का खाना दिया गया, वह भी इतना लेट कि पूड़ी सूख गई थी. 13 घंटे में पानी की एक बोतल, वह भी किस कंपनी की है और कहां की बनी है, कोई पता नहीं है.एक पुलिस कर्मी ने पहचान उजागर नहीं करने के आग्रह पर कहा कि वह 13 घंटे से खाना नहीं मिला है. पेट्रोलिंग के लिए आने वाले साहब भी नहीं रुकते हैं. वह गाड़ी से उतरते भी नहीं है, तेज रफ्तार में जांच कर निकल जाते हैं. पुलिस कर्मियों को खाना मिला या नहीं, मिला क्या परेशानी है, इसकी कोई जानकारी नहीं ली जाती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.