City Post Live
NEWS 24x7

ईन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर हो सकता है भारी जुर्माना, जानें कैसे बचें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

ईन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर हो सकता है भारी जुर्माना, जानें कैसे बचें

सिटी पोस्ट लाइव : नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद एक ट्रक पर 1 लाख 41 हजार 700 रुपए का जुर्माना लगाया गया. एक स्कूटी मालिक का 23 हजार का चालान काटा गया.क्या है नया कानून और कैसे बचे जुर्माने से ये आपको आज सिटी पोस्ट बताने जा रहा है ताकि आप जुर्माने के फंदे से बच सकें.

कई छोटे-बड़े वाहनों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर हजारों और कभी कभार लाखों में जुर्माना वसूला जा रहा है. सवाल है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसे कौन-कौन से प्रावधान हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जुर्माना वसूला जा रहा है? किन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी किसी भी वाहन मालिक पर सबसे भारी पड़ सकती है? व्हीकल ओनर को ऐसे कौन से कागजात अपने पास रखने चाहिए ताकि वो कम से कम हजारों और लाखों के जुर्माने से बच जाए?

नए मोटर व्हीकल एक्ट में बड़े कमर्शियल वाहनों के ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सबसे ज्यादा जुर्माना लगाया गया है. राजस्थान के जिस ट्रक पर 1 लाख 41 हजार 700 रुपए जुर्माना लगाया गया, उसमें जुर्माने की सबसे ज्यादा रकम ओवरलोडिंग की वजह से लगाया गया. ट्रक पर 18 टन ज्यादा माल लोड करने की वजह से 56 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.20 हजार का जुर्माना गलत तरीके से ओवरलोडिंग की वजह से लगा, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए 5 हजार, अनाधिकृत व्यक्ति के ड्राइव करने की वजह से 5 हजार और 500 रुपए का जनरल ऑफेंस के लिए जुर्माना लगा.

गाड़ी में गलत तरीके से बदलाव या गलत कागजात पर गाड़ी खरीदने या बेचने पर सबसे ज्यादा जुर्माने का प्रावधान है. गाडियों में गलत तरीके से फेरबदल, गलत तरीके से बेचने, गाड़ियों में नकली और गलत कलपुर्जे लगाने पर 1 साल की सजा और एक लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है.उसी तरह से खराब और जर्जर हालत वाले व्हीकल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसमें 1 साल तक की सजा का भी प्रावधान है. सेफ्टी के लिहाज से महत्वपूर्ण कलपुर्जों की गलत तरीके से बिक्री पर 1 लाख रुपए के जुर्माना और 1 साल तक की सजा दी जा सकती है.

ड्राइविंग में डिसक्वालिफाई किए गए लोगों के वाहन चलाने पर 10 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. शराब पीकर गाड़ी चलाने के पहले ऑफेंस के लिए 10 हजार रुपए का जुर्माना और 6 महीने तक की सजा का प्रावधान है. दूसरी बार ऐसी गलती करने पर 15 हजार का जुर्माना या 2 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने के लिए भी सख्त सजा का प्रावधान है. पहली बार ऐसा किए जाने पर 5 हजार तक का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है .दूसरी बार ऐसी गलती करने पर 10 हजार का जुर्माना या 2 साल तक की जेल हो सकती है.

ओवरसाइज का व्हीकल चलाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है. ओवरस्पीडिंग पर पहली बार 1 हजार से 2 हजार और दूसरी बार 2 हजार से 4 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जा सकता है.रोड सेफ्टी, शोर करने वाले और एयर पॉल्यूशन फैलाने वाले वाहनों पर पहली बार 10 हजार का जुर्माना या 3 महीने की जेल हो सकती है, लाइसेंस भी 3 महीने के लिए जब्त हो सकता है. वहीं दूसरी बार ऐसी गलती करने पर 6 महीने की जेल और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है.

अगर नाबालिग बच्चा गाड़ी ड्राइव करता हुआ पाया जाता है जो उसके माता पिता को दोषी माना जाएगा. इस स्थिति में पैरेन्ट्स पर 25 हजार रुपए का जुर्माना या फिर 3 साल की जेल हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.