सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को लेकर घमासान जारी है. इसे लेकर हर दिन नीतीश सरकारनए आदेश जारी कर रही है. हाल में ही शराबियों का पता लगाने की जिम्मेवारी शिक्षकों को दिए जाने को लेकर काफी बवाल मचा था. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राज्य में शराबबंदी के बाद शराब छोड़ने वालों का अध्ययन करें.
सीएम नीतीश ने कहा कि पहले कराये गये आकलन से पता चला था कि एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराबबंदी के बाद शराब पीनी छोड़ दी है। फिर से इसका आकलन करायें कि अब इनकी संख्या कितनी बढ़ी है। नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों से कहा कि राजधानी पटना में शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें.
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि शराबबंदी के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। शराब माफिया के गिरोहों को ध्वस्त करें। शराब के वास्तविक धंधेबाज बच नहीं पायें।शराब पीनेवाले एवं पिलानेवाले को चिन्हित कर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार के लोगों को काफी फायदा हो रहा है. राज्य में शराबबंदी के बाद दूध, सब्जी, मिठाई, फल आदि चीजों की खपत बढ़ी है.
Comments are closed.