अस्पताल बना मयखाना, शाम होते ही लग जाती है बैठक, उड़ाते हैं शराबबंदी की धज्जियां
सुपौल से आई शराबबंदी की धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन ये शराबबंदी कितनी कारगर है ये बात पूरा बिहार जानता है. आए दिन किसी न किसी की या तो शराब पीते वीडियो वायरल होता है या शराब के नशे में बार बालाओं के साथ ठुमका लगाते. कुछ ऐसी ही तस्वीर एकबार फिर सामने आई है. घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल से जुड़ा है. जहां शाम ढलते ही अस्पताल मयखाना बन जाता है और अस्पताल के कर्मचारी इस मयखाने के ग्राहक.
दरअसल त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के क्वार्टर के एक कमरे में चल रही शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अस्पताल के अकाउंटेंट सुभाष सिंह, पवन सिंह आदि अपने साथियों के साथ शराब पीते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वायरल वीडियो में अस्पताल के कर्मचारी एक कमरे में शराब पीते हुए दिख रहे हैं.
जानकारों का कहना है कि पहला वीडियो अनुमंडलीय अस्पताल के सामने स्थित एक दवा दुकान का है. वहीं दूसरा वीडियो अकाउंटेंट के क्वार्टर का है. वायरल वीडियो में अन्य कई लोग भी शामिल हैं लेकिन उनकी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पा रही है. स्वास्थ्य प्रबंधक की आवाज भी आ रही है लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. हालांकि इस वीडियो की असली सच्चाई क्या है. इसकी पुष्टि अबतक नहीं हुई है. यह वीडियो सच में अस्पताल का है या कहीं और का ये बात जांच के बाद से साफ़ हो पायेगा.
Comments are closed.