City Post Live
NEWS 24x7

पटना में होटल कारोबारी के घर में घुसकर भीषण डकैती, पत्नी-बेटे को बनाया बंधक.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधी बेख़ौफ़ हो गये हैं.जिस तरह से अपराधी पटना  में अपराधिक वारदातों को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनके मन से कानून और पुलिस का खौफ मिट गया है. चार दिन पहले गांधी मैदान (Gandhi Maidan) से सटे कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज में बिहार (Bihar) के सबसे बड़े आभूषण लूट कांड (Jeweler Shop Loot) का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अपराधियों ने इसी इलाके के जगत नारायण रोड में होटल कारोबारी के घर घुस कर भीषण लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया..

होटल कारोबारी का फ्लैट यहां के देव कुटीर अपार्टमेंट में है. कारोबारी के बेटे समर्थ के अनुसार मंगलवार को वो अपनी मां के साथ घर में मौजूद था. इस दौरान पांच अपराधियों ने घर में घुस कर उन्हें पिस्टल व चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और लूटपाट की. अपराधी अपने साथ सात लाख रुपये और आभूषण समेत दूसरे कीमती सामान लूट ले गए.वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी. लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी पूरी तरह शराब के नशे में धुत था.

पुलिस के अनुसार इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस गिरोह का पता लगाने में जुट गई है.गिरफ्तार अपराधी चूंकि नशे में धुत है इसलिए पुलिस फिलहाल उससे ज्यादा पूछताछ नहीं कर पा रही है. महज चार दिन के अंदर कदमकुआं थाना क्षेत्र में डकैती की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर न सिर्फ अपराधियों ने राजधानी की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. बल्कि पटना पुलिस के लिए भी चुनौती पेश की है. व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह से जंगल राज का माहौल बना रहा तो वो राज्य छोड़ने को फिर से मजबूर हो जायेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.