सिटी पोस्ट लाइव : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. सीएम के आवाहन पर बिहार के 8 लाख कर्मचारियों ने शराब न पीने और न पीने देंगे की कसम खाई. वहीं सीएम नीतीश ने ज्ञान भवन में कहा था कि पटना में इधर-उधर करने वालों को धरिए. इसमें कोई ढिलाई नहीं करना है. यहां धरना शुरू करेंगे तो पूरे बिहार में किसी को हिम्मत नहीं होगा शराब बेचने का. उन्होंने इस बात को समीक्षा बैठक के दौरान भी कही थी.
जिसके बाद से ही पुलिस लगातार राजधानी पटना में शराब तस्करों और माफियाओं पर लगाम कसने में लगे हुए हैं. ताजा मामला राजीवनगर थानांतर्गत पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन रोड के समीप की है. जहां तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों में शराब तस्कर बिट्टू और उसके संबंधी वरुण व दिवा शामिल हैं. बीते गुरुवार की रात पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से शराब बरामद की गई है।
Comments are closed.