City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के सभी जेलों में छापेमारी, मुज़फ़्फ़रपुर जेल में सिम कार्ड समेत गांजा व चाकू बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ़्फ़रपुर शहर के जेल चौक स्थित शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में अहले सुबह गृह विभाग के निर्देश पर जिला अधिकारी डॉक्टर चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में छापेमारी कि गई. जो करीब 4 घण्टों तक चली. जिसमें जेल के सभी वार्डो एवं स्पेशल सेल की भी जांच की गई. साथ ही साथ कैदियों से मिलने वाले मुलाकातियों के पंजी की भी जांच कि गई औऱ मुलाकात करने वाले मुलाकातियों को विशेष जाँच करने का डीएम मुज़फ़्फ़रपुर द्वारा निर्देश भी दिया गया है. वहीं जेल में छापेमारी के दौरान कई तरह के आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुए हैं.

चार घंटे तक चली छापेमारी के बाद जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जेल में गांजा, सिम कार्ड और चाक़ू बरामद किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में मादक पदार्थ एवं सिम कार्ड का मिलना चिंता का विषय है. सिम कार्ड समेत अन्य आपत्तिजनक समाग्री बरामदगी मामले में जेल के प्रशासन से लिखित रिपोर्ट मांगी गई है.

वही मौके पर मौजूद वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने कहा की कैदियों के प्रोडक्शन एवं अन्य बिन्दुओं पर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. कैदियों के मुलाकातियों की पहचान और अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस जेल छापेमारी दल में शामिल रहे सिटी SP राजेश कुमार, पूर्वी SDM कुंदन कुमार, एवं जिले के शहरी क्षेत्र के थाने की पुलिस टीम और कई ग्रामीण थाने के पुलिस टीम, महिला पुलिस टीम, QRT कि टीम समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.

मुज़फ़्फ़रपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.