शराबबंदी की शपथ नहीं लेना पड़ा भारी, 10 महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड
सिटी पोस्ट लाइवः सख्त शराबबंदी वाले बिहार में शराबबंदी की शपथ नहीं लेना दस महिला पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है। शराबबंदी की शपथ नहीं लेने वाले महिला पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी महिला पुलिसकर्मी पर शराबबंदी कानून का शपथ नहीं लेने का आरोप है, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है.बताया जाता है कि राजेंद्रनगर विद्यालय में 21 जून को शराबबंदी कानून का शपथ लिया जा रहा था.
इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को रहना आवश्यक था. पर ये 10 महिला पुलिसकर्मी 21 जून के ड्यूटी से गायब थीं, जिसके बाद इन सभी को निलंबित कर दिया गया है. बहरहाल इस कार्रवाई के बाद यह संदेश भी गया है कि शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मियों के लिए शराबबंदी की शपथ भी जरूरी है।
Comments are closed.