City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की CBI कोर्ट में आज पेशी, जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की CBI कोर्ट में आज पेशी, जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महारेप कांड मामले में फंसी  नीतीश सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की आज कोर्ट में पेशी है. बालिका गृहकांड मामले की वजह से फंसी मंजू वर्मा का क्या अपराध है, अभीतक तो पता नहीं चला है.लेकिन इस मामले में उनके घर पर हुई छापेमारी के बाद उनके खिलाफ दर्ज आर्म्स एक्ट मामला उन्हें जेल पहुंचा चूका है. मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला चल रहा है. आज इसी मामले में मंजू वर्मा की पेशी बेगूसराय कोर्ट में होगी. सीबीआई कोर्ट में मंजू वर्मा की पेशी को लेकर सारी तैयारियां हो गई हैं. कोर्ट में उनके हेल्थ ग्राउंड पर सुनवाई होगी. गौरतलब है कि पति पत्नी दोनों आर्म्स एक्ट के मामले में फिलहाल सलाखों के पीछे हैं.

इससे पहले भी मंजू वर्मा की जमानत पर कई बार सुनवाई हो चुकी है. पिछली सुनवाई दो जनवरी को हुई थी. जिसमें बेगूसराय जिला एवं सत्र न्यायालय (सीजेएम कोर्ट) ने उनकी बेल याचिका खारिज कर दी थी.कोर्ट में मंजू वर्मा के वकील की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी. न्यूज़ एजेंसी के अनुसार एडीजे प्रथम पीयूष कमल दीक्षित ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया.

कोर्ट के इस कदम के बाद मंजू वर्मा को अभी जेल में ही रहना पड़ा था. बता दें कि साल 2018 में मुजफ्फरपुर गर्ल्स शेल्टर होम कांड में नाम जुड़ने के बाद विपक्ष के भारी दबाव के बाद मंजू वर्मा को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.इस यौन शोषण कांड की जांच कर रही सीबीआई ने मंजू वर्मा के मकान पर रेड डाला था जिसमें 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. इसपर पुलिस ने उनके और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.इसके बाद मंजू वर्मा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई दिनों तक फरार थीं. हालांकि बाद में 13 नवंबर को बेगूसराय कोर्ट पहुंचकर उन्हें सरेंडर कर दिया था. अदालत ने 1 दिसंबर, 2018 के दिन मंजू वर्मा और उनके पति को जेल भेज दिया था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.