सुशांत सिंह राजपूत मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
केस ट्रांसफर को लेकर रिया ने दाखिल की है याचिका, सीबीआई जांच की हो चुकी है सिफारिश.
सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड एक्टरसुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर देश भर के लोगों की नजर सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है. आज सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका पर सुनवाई होगी. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया है. जिसके बाद रिया ने केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले पर आज आनेवाला सुप्रीम कोर्ट का फैसला पुरे देश के लिए खासतौर पर बिहार के लिए बहुत मायने रखता है.
बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले में याचिका दाखिल की है.बिहार सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी.वैसे तो बिहार सरकार इस मामले की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुकी है.लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिहार और महाराष्ट्र दोनों सरकारों के लिए बहुत मायने रखता है.गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने रिया, उसकी, मां, भाई, पिता समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है. इसके अलावे सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का आरोप भी लगाया है.
Comments are closed.