लालू यादव की जमानत याचिका पर 25 अक्टूबर को सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता रांची बिरसा मुंडा जेल के कैदी,रांची रिम्स में महीनों से ईलाज्ररत RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.झारखंड उच्च न्यायालय में लालू ने याचिका दाखिल कर दुमका कोषागार मामले में बेल देने की अर्जी लगाईं है. रांची के रिम्स में बीमारियों का इलाज करा रहे लालू ने झारखंड उच्च न्यायालय में अपनी बीमारी का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई है. अब इस मामले में 25 अक्टूबर को सुनवाई होगी.
शुक्रवार को दायर की गई जमानत याचिका में 29 माह से जेल में रहने और कई बीमारियों होने का हवाला दिया गया है.याचिका में कहा गया है कि उन्हें शुगर, किडनी और हृदय से संबंधित बीमारियां है.बढ़ती उम्र के चलते उनके स्वास्थ्य में गिरावट हो रही है.उनकी ख़राब सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए ताकि वो परिवार के साथ रहकर ठीक से ईलाज करवा सकें.
लालू की ओर से अधिवक्ता देवर्षि मंडल के अनुसार इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट ने जुलाई माह पूर्व उन्हें देवघर कोषागार मामले में जमानत दी थी. तब इस मामले में आधी सजा काटने के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के हवाले से हाई कोर्ट से जमानत की मांग की गई थी. उच्च न्यायालय ने देवघर कोषागार मामले में उन्हें राहत दी है. इधर दुमका मामले में लालू प्रसाद को 7 साल की सजा सुनाई गई है. ऐसे में लालू ने बीमारी का हवाला देकर जमानत की मांग की गई .
Comments are closed.