सिटी पोस्ट लाइव : सासाराम अनुमंडल अंतर्गत करगहर थाना के पहाड़ी गांव में नाच प्रोग्राम में कुछ युवक पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे थे , उस दौरान पिस्टल से निकलीं एक गोली प्रोग्राम में नाच रही नर्तकी को जा लगी। गोली लगने से घायल नर्तकी को इलाज के लिए सासाराम के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि सासाराम के अमरा तालाब की रहने वाली अंजली करगहर थाना के पहाड़ी गांव में एक नाच कार्यक्रम में भाग लेने गई थी.
नृत्य के दौरान ही एक युवक ने हर्ष फ़ायरिंग की उस दौरान पिस्टल से निकली गोली नर्तकी के पांव में जा लगी. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए सासाराम के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल नर्तकी की स्थिति सामान्य है. घटना के बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम विनोद कुमार रावत ने बताया कि करगहर थाना के पहाड़ी गांव में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवती को गोली लगी थी । घटना की जानकारी मुझे मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने को निर्देश दिया कि मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को अबिलम्ब गिरफ्तार करे ।
करहगर थाने की पुलिस ने छापामारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मनीष कुमार माती गांव का निवासी है. हर्ष फायरिंग में संलिप्त अन्यथा पांच लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि पहाड़ी गांव के अंकित कुमार अपने आवास पर नाच का कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी दौरान अंकित के मित्र मनीष ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिससे गोली जाकर नर्तकी अंजलि के पांव के ऊपरी भाग में लग गई. आनन फानन में परिजनों ने नर्तकी अंजलि को सासाराम के फजलगंज स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट