सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन जारी है ऐसे में सरकार के तरफ से शादी-विवाह जैसे समारोह को तत्काल आयोजित नहीं करने की अपील की गयी है. लेकिन, लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. धरल्ले से कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी क्रम में खबर औरंगाबाद जिले से सामने आई है जहां, एक तिलक समारोह में बड़ा हादसा हो गया. ख़ुशी का माहौल पल भर में ग़मगीन हो गया.
दरअसल, आज-काल शादी-विवाह जैसे समारोहों में हर्ष फायरिंग के मामले आम हो गए हैं. लेकिन, इसके कारण कई तरह की घटनाएं भी हुई है. वहीं, तिलक समारोह के दौरान भी हर्ष फायरिंग की गयी. जिसके बाद एक महिला को गोली लग गयी और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतका की पहचान शोभा देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, रविवार की रात परसिया गांव निवासी दशरथ विश्वकर्मा के पुत्र अनूप विश्वकर्मा का तिलक समारोह चल रहा था.
इस दौरान घर के आंगन में ही सभी लोग मौजूद थे. तिलक चढ़ने के बाद सुमंगली के दौरान गांव के ही छोटन यादव नामक एक युवक शराब के नशे में आंगन में पहुंचा और बंदूक निकालकर ऊपर की तरफ फायरिंग कर दिया. जिसके बाद गोली महीला को लग गयी और आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, इस खबर की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.