नालंदा : हार्डवेयर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बन घटना को दिया अंजाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों पूरे बिहार में ही अपराधियों का मनोबल सर चढ़ कर बोल रहा है. जिसका नतीजा यह है कि प्रदेश में हर रोज़ हत्या, लूट, डकैती व अपहरण जैसी घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही है. ताज़ा मामला ज़िले के सरमेरा थाना अंतर्गत चेरो गांव की है, जहां हार्डवेयर दुकानदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. सभी अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में आए और गोली मार फ़रार हो गए. घटना के बारे में मृतक के पिता ने बताया कि वह नाश्ता कर रहे थे और बेटा नाश्ता कर दुकान में बैठा हुआ था.

जब कुछ ज़ोर की आवाज़ हुई तो वे देखने पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे को किसी ने गोली मारा दी और वह ख़ून से लथपथ फ़र्श पर गिरा हुआ है. शोर गुल मचाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे, जिसके बाद नज़दीक होने की वजह से पड़ोसी ज़िले शेखपुरा के सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें देख मृत घोषित कर दिया. मृतक चेरो गांव निवासी राजीव रंजन सिंह पिता रामोतार प्रसाद बताए जाते हैं. जो नालंदा जिले के सीमा पर स्थित चेरो गांव में हार्डवेयर का दुकान चलते थे.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article