पटना में हरिलाल मिठाई की दुकान पर जीएसटी इंटेलीजेंस का छापा जारी
सिटी पोस्ट लाइव : पटना की सबसे लोकप्रिय चर्चित मिठाई दूकान हरिलाल की पांच दुकानों पर एकसाथ जीएसटी की छापेमारी शुरू हो गई.सूत्रों के अनुसार जीएसटी चोरी के आरोप में यह बड़ी छापेमारी की कारवाई हो रही है. जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम रेड कर रही है. टीम को सूचना मिली थी कि हरिलाल जीएसटी की चोरी कर रहा है. टीम ने दुकान पर पहुंचकर जीएसटी से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला है.
सूत्रों के अनुसार GST की इंटेलिजेंस टीम को खबर मिली थी कि हरिलाल दूकान में ग्राहकों से GST तो वसूला जा रहा है लेकिन उसे सरकार को नहीं दिया जा रहा है. कई दिनों की निगरानी के बाद आरोपों की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को GST की इंटेलिजेंस टीम ने हरिलाल पटना के 5 दुकानों पर एकसाथ छापेमारी शुरू कर दी. फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है. खबर लिखे जाने तक छापेमारी चल रही थी.लेकिन GST के इंटेलिजेंस टीम के अधिकारियों के अनुसार बड़े पैमाने पर GST चोरी का मामला सामने आया है.
गौरतलब है कि पटना में हरिलाल के नाम से कई मिठाई की दुकानें हैं. बोरिंग रोड में हरिलाल के नाम से दो मिठाई की दुकानें हैं. कंकड़बाग और गांधी मैदान में एक-एक दुकानें हैं. सभी मिठाई दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. हर रोज लाखों का कारोबार होता है. हरिलाल अपने ग्राहकों से GST तो वसूल लेता है.लेकिन उसे सरकारी खजाने में जमा करने की बजाय खुद गटक जाता है.
वैसे हरिलाल की मिठाई की दूकान अपने स्वाद के लिए जितना मशहूर है उतना ही टैक्स चोरी के लिए भी कुख्यात है. पहले भी हरिलाल की मिठाई दुकानों पर कईबार इनकम टैक्स का छापा पड़ चूका है. लाखों रुपये की टैक्स चोरी का मामला उजागर हो चूका है. हर महीने करोड़ों की कमाई करनेवाला हरिलाल फिर भी टैक्स चोरी करने से बाज नहीं आ रहा.
Comments are closed.