पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक युवक को 27 लाख रूपये के साथ पकड़ा
सिटी पोस्ट लाइवः ़पटना सिटी के पटना साहिब स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 27 लाख रूपय के साथ चंदन कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. हलाकि इस क्रम में युवक रुपए से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दे पाया हैं. वही पुरे मामले की जानकारी तत्काल ही जीआरपी की टीम ने आयकर विभाग को अवगत करा दिया हैं.
सूचना मिलते ही रेल पुलिस के अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारी ने जीआरपी थाने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. बताया जाता है कि जब्त किया गया पैसा टाटा के रहने वाले ठेकेदार बिट्टू सिंह का है. जिसे उसने अपने कर्मचारी चंदन कुमार को किसी फॉर्च्यूनर गाड़ी वाले को पटना साहिब स्टेशन पर डिलीवर किए जाने की बात बताई गई थी.
खबर के मुताबिक हिरासत में लिए गए कर्मचारी चंदन कुमार ने पुलिस के समक्ष बताया कि इन पैसों को पटना साहिब स्टेशन के पास सफेद रंग के फॉर्च्यूनर गाड़ी मालिक को डिलीवर की जानी थी. हालांकि उसने वाहन मालिक का नाम बताने में असमर्थता जतायी है. वही इस मामले में रेल डीएसपी ने बताया कि जब्त किए गए पैसों के कागजात प्रस्तुत कर दिए जाने पर इन पैसों को वापस कर दिया जाएगा, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Comments are closed.