बेगूसराय : घास चरते-चरते दूसरे के खेत मे घुस गई भैंस तो दबंगों ने किसान को मार दी गोली

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भैंस चारा चरते चरते दबंग के खेत में घुस गई जिसके बाद दबंगों ने भैंस मालिक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दियारा की है। बताया जाता है कि मधुरापुर बिचला टोला निवासी गुंजन कुमार दियारा में डेरा बनाकर जानवर रखता है। बुधवार की दोपहर वह अपने भैंस को खेत में चारा चरा रहा था, तभी एक भैंस चरते चरते दबंग के खेत में घुस गया ।

इसी से नाराज दबंगों ने पहले गुंजन कुमार की पिटाई की और धारदार हथियार से वार किया इससे भी मन नहीं भरा तो उसे गोली मार दी। गोली गुंजन के पेट में लगी है जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फायरिंग की आवाज पर डेरा पर रह रहें उसका भाई खेत पहुंचा और उसे इलाज के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article