सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज जिले से एक रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मासूम को दरिंदों ने पहले अपने हवस का शिकार बनाया. फिर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया. घटना माझागढ़ के एक गांव की है. जानकारी के मुताबिक 4 साल की मासूम बच्ची गांव के ही शायर बाबा मंदिर के पास बुधवार की शाम मेला घूमने गई थी. उसके बाद से ही वह लापता हो गई थी. परिजन रात भर मासूम की तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिली. गुरुवार की सुबह उसकी लाश गन्ने के खेत में एक कपड़े में लिपटी हुई मिली.
जानकारी अनुसार बच्ची का शव स्थानीय लोगों ने गन्ने के खेत में कपड़े में लिपटा हुआ देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया जिसकी पहचान उसी मासूम बच्ची के रूप में हुई है जो बुधवार देर शाम से लापता हो गई थी. मृतका के पिता मोतिहारी के रहने वाले हैं, जो 4 महीने से अपने ससुराल में रह रहे थे
बताया जाता है कि मासूम बच्ची के साथ पहले बेरहमी से दुष्कर्म किया गया और उसके बाद गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या की गयी. उसके प्राइवेट पार्ट में काफी ब्लीडिंग हुई है. दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. जिससे मृतका के कान से भी खून का रिसाव हुआ है. मृतका के पिता के मुताबिक बच्ची के अंडर गारमेंट्स को मुंह में ठूंस दिया गया था.
बहरहाल महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. देखने वाली बात होगी की पुलिस इस जघन्य दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को कबतक गिरफ्तार कर सजा देने में कामयाब हो पाती है.
गोपालगंज से नबाव अहमद की रिपोर्ट