सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में एक बार फिर से सोना तस्कर पकड़े गए हैं. सोने की तस्करी पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा की जा रही थी और जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात डीआरआई को तस्करों के पास से लगभग दो किलो सोना भी बरामद किया गया है.
खबर की माने तो, डीआरआई को यह सूचना मिली थी कि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस द्वारा सोने की तस्करी की जा रही है और इसी आधार पर छापेमारी कर पटना डीआरआई ने बड़ी कामयाबी को हासिल किया है. इसके साथ ही दो तस्करों की गिरफ्तारी भी की गयी है. तस्करों की पहचान मुंबई के रहनेवाले सुनील लोन और रवि चुंग के रूप में हुई है.
इस मामले की सूचना पर डीआरआई ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर दो व्यक्तियों की तलाशी ली जिसके बाद उनके अंत:वस्त्रों में छुपाकर रखे गए 1-1 किलोग्राम सोना को बरामद किया गया. इसके साथ ही दोनों के पास से 6-6 सोने बिस्किट भी बरामद किये गए. गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ के बाद गुवाहाटी में भी छापेमारी की गयी. जिसके बाद इसके पीछे का मास्टरमाइंड पकड़ा गया. बता दें कि हाल में ही नार्थ-ईस्ट ट्रेन से भी सोने की बरामदगी हुई थी.
Comments are closed.