सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन भी कड़ी हो गयी है. सभी पंचायतों की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं. इस बीच औरंगाबाद जिले से खबर सामने आ रही है जहां एक मुखिया प्रत्याशी को वोट पाने के लिए ग्रामीणों को पूरी-बुंदिया और मछली-भात का भोज देना महंगा पड़ गया. बता दें कि, सूबे में चुनाव को लेकर ही निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है. जिसका सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया गया है.
लेकिन, इस दौरान मुखिया प्रत्याशी के द्वारा ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. चुनाव में अधिक से अधिक वोट पाने के हर प्रत्याशी एड़ी-चोटी का दम लगा रहा है. इस बीच औरंगाबाद जिले के भोपतपुर पंचायत का मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, जिले में मुखिया प्रत्याशी बाबूराम यादव द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए भोपतपुर पैक्स गोदाम पर बुंदिया-पुड़ी की पार्टी का आयोजन किया गया था. इस सूचना पर ही पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची और इस मामले को सही पाया.
जिसके बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. इतना ही नहीं इस मामले में अन्य अज्ञात 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए खाने बनाने के बर्तन को भी जब्त किया है. खबर की माने तो, इस जिले से 3 प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस इस मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई भी करेगी.
Comments are closed.