City Post Live
NEWS 24x7

पटना में बालू घाट पर गैंगवार जारी,तीन दिनों से हो रही है फायरिंग, पुलिस अनजान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है.एकबार फिर से पटना में बालू घाटों पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी हुई है.पटना से सटे दानापुर इलाके के बिहटा और मनेर से सटे सोन घाटों पर लाल बालू के वर्चस्व को लेकर फौजिया और सिपाही के गुट के बीच जमकर गोलीबारी हुई. दोनों तरफ से जमकर हुई गोलीबारी (Firing In Patna) में किसी के घायल होने की सुचना नहीं है. स्थानीय लोग दहशत में हैं.उनका कहना है कि दोनों गुट एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. पता नहीं उनके बीच हो रही गोलीबारी का कौन शिकार हो जाये.स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार से शुरू हुई गोलीबारी शनिवार को भी जारी रही.लगातार हो रही गोलीबारी आसपास के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं.

बुधवार को खनन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन पर छापेमारी की थी. छापेमारी में आधा दर्जन पोकलेन मशीन को जब्त किया गया था. उसके बाद फौजिया गुट द्वारा सिपाही गुट के एक पोकलेन मशीन पर जबरन अपना कब्जा जमाने के लिए ताबाड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया गयां जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए इसका जवाब दिया. इलाके में लगातार 72 घण्टे से दोनों गुटों के बीच फायरिंग जारी है. इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई दिनों से महुई महाल बालू घाट पर अपने वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर फायरिंग की जारी है.

स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार को दिन भर गोलियां चलने की आवाजे आती रहीं. इस गोलीबारी होने से वो डर के साये में रहने को मजबूर हैं लेकिन पुलिस- प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनाजन बन कर बैठी रहती है. सबसे बड़ी बात ये है कि लगातार हो रही गोलीबारी से लोग दहशत में हैं लेकिन स्थानीय पुलिस किसी तरह की गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है.पुलिस का खाना है कि अभीतक ऐसी कोई शिकायत भी उनके पास नहीं आई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.