घटना के विषय में बताया जाता है कि दो युवक हॉकी स्टिक के साथ रेडीमेड कपडे की दुकान में आ धमके और दुकानदार पर टूट पड़े. हाथ में रखे हॉकी स्टिक, लात-घुसे से उसे पीटने लगे. इतने में शोर सुन आस पास के दुकानदार भी बीच बचाओ करने पहुंचे. लेकिन बदमाशों ने उनपर भी हमला कर दिया. जिसमें एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए. हालांकि लोगों ने उन बदमाशों को किसी तरह से दुकान से बाहर निकला जिसके बाद दोनों फरार हो गए. ये सारी तस्वीरें दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.
इधर बदमाशों की गुंडागर्दी और पुलिस की लापरवाही के कारण लोगों में काफी रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि रहुई बाजार में हमेशा दुकानदार के साथ मारपीट की घटना होती रहती है, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई भी कर्रवाई नहीं करती है. यही कारण है कि बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बताया जाता है कि दुकानदार द्वारा छेड़खानी का विरोध किया था, जिसे लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जबकि पुलिस इसे आपसी विवाद का मामला बता रही है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.