City Post Live
NEWS 24x7

एयरपोर्ट पर नौकरी देने के नाम पर फर्जीवाडा, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :. बिहार में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने और उनके साथ जालसाजी करने का एक और बड़ा मामला सामने आया है. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर विभिन्न पदों के लिए नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) और airport अथॉरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर नौकरी देने के नाम पर कई लोगों को ठगों ने चुना लगा दिया है. ठगी के शिकार लोगों को ठगों ने ऑफर लेटर भी भेज दिया. ऑफर लेटर भेजने के बाद अभ्यर्थियों से से प्रमाण पत्र वैरिफिकेशन के नाम पर रकम मांगने लगे.

कई अभ्यर्थियों को airport अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोलकता airport के पैड पर सेलेक्शन लेटर भेज दिया. उसमें लिखा गया कि आप लोग सूरत एअरपोर्ट पर दें. सालाना पैकेज 2.64 लाख है. ग्राउंड स्टाफ के रूप में आप लोगों का चयन हुआ है. airport निदेशक भूपेश नेगी ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि यह ठग गिरोह का काम है. फर्जीवाड़ा करनेवालों से सावधान रहने को कहा है.airport अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बहाली के बाबत जानकारी वेबसाइट पर रहती है.अथॉरिटी प्रमाण पत्र आदि वैरिफिकेशन के लिए रकम नहीं लेती है.

इंडिगो में पटना airport पर एसिस्टेंट सुपरवाइजर पद बहाल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भेजा गया उसमें उनका मासिक मानदेय 20500 लिखा था. इंडिगो के के स्टेशन मैनेजर एसएम कुरैश हुसैन के अनुसार उन्होंने इस फर्जीवाड़े की जानकारी एयरलाइंस के एथिक्स विभाग को भेज दी है, हालांकि ठगी का यह मामला पुलिस के सामने नहीं पहुचा है. एअरपोर्ट थाने की पुलिस के अनुसार अभीतक इस तरह का कोई केस थाना में दर्ज नहीं हुआ है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.