City Post Live
NEWS 24x7

CM बेरोजगारी भत्ता योजना फ्रॉड की शिकार, 12 जिलों में बैंक अकाउंट हैक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

CM बेरोजगारी भत्ता योजना फ्रॉड की शिकार, 12 जिलों में बैंक अकाउंट हैक

सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार में एक बड़ा साइबर क्राइम का मामला आया है. साइबर क्राइम के जरिये हैकर्स ने सरकारी खजाने को ही चपत लगा दी है. वैशाली के जिलाधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजनाओं पर हैकर्स ने अटैक कर दिया है. बिहार के लगभग 12 जिलों में बेरोजगारी भत्ते की राशि को फ्रॉड कर गलत लोगों के एकाउंट्स में ट्रान्सफर कर दिए जाने की बड़ी शिकायतें सामने आ रही हैं. पूर्वी चंपारण में इस मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है. पूर्वी चंपारण के डीएम रमन कुमार के अनुसार इस मामले को लेकर कुछ बैंक अकाउंट्स का पता चला है. जांच चल रही है.

मुख्यंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में हुई गड़बड़ी के बारे में वैशाली के डीएम राजीव रोशन का कहना है कि लगभग 200 अकाउंट्स में गड़बड़ी पाई गई है.  इस मामले में जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर सीएम नीतीश कुमार के प्रोजेक्ट बेरोजगारी भत्ता में कितने का घपला हुआ है और इसमें कौन कौन शामिल है.

दरअसल नीतीश सरकार ने 12वीं पास बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत 12वीं पास बेरोजगारों को 1 हजार हर महीने देने का प्रवाधान है. लेकिन नीतीस सरकार की इस योजना पर हैकर्स ने अटैक कर सरकारी राशि में सेंधमारी की है. दरअसल हैकर्सों ने पासवर्ड और फर्जी डिजीटल सीगनेचर के जरिए इस योजना के पैसों का बंदरबांट कर दिया है.. हैकर्स द्वारा फर्जी सीगनेचर के जरिए गलत अकाउंट में पैसे का लेन देन किए जाने की खबर है. बहरहाल मामले की जांच चल रही है और अभीतक ये रिपोर्ट आनी बाकी है कि यह कितना बड़ा घोटाला है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.