सुकमा के CRPF कैंप में हुई गोलीबारी में चार जवानों की मौत, भोजपुर के राजमणि यादव भी शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में ​जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी है. इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि सुकमा जिले के लिंगमपल्ली गांव में स्थित सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार जवानों की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं. सुकमा के लिंगमपल्ली कैंप में ये वारदात हुई. गोली चलाने की वजह साफ नहीं हो पाई है.

बता दें घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में से एक राजमणि कुमार यादव बिहार के भोजपुर जिले के बताए जा रहे हैं. राजमणि यादव का पैतृक घर बिहिया प्रखण्ड की कटेया पंचायत के समरदह गांव में है. उनका परिवार फिलहाल भोजपुर के ही जगदीशपुर प्रखण्ड के दुल्हिनगंज बाजार में अपना घर बना कर रहता है। इनके पिता भी बिहार पुलिस में दारोगा थे, जिनका दो वर्ष पहले ड्यूटी के दौरान असामयिक निधन हो गया था।  मिली जानकारी के अनुसार घटना में घायल एक अन्‍य जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. ख़बरों के अनुसार जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हआ था. 

Share This Article