रांची : मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का का बंगला सील
रांची : मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का का बंगला सील
सिटी पोस्ट लाइव : प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का के एयरपोर्ट रोड स्थित बंगले को सील कर कब्जे में ले लिया है। ईडी ने इस बंगले की कीमत 50 करोड़ रुपए से अधिक आंकी है। ये बंगला एनोस की पत्नी मेनन एक्का के नाम पर है। इसके अलावा लालपुर स्थित हरिओम टावर के पांचवें तल्ले पर स्थित फ्लैट को भी सील कर दिया है। कांंके रोड के श्रीराम गार्डन के एक फ्लैट को भी सील किया गया है। ओरमांझी और सिरमटोली में करोड़ों की जमीन को भी कब्जे में ले लिया है। ये सभी संपत्ति एनोस एक्का और उनके परिवार से जुड़ी संपत्ति है।
मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री रहे एनोस पर आय से अधिक संपत्ति का केस चल रहा है। इससे पहले जुलाई 2014 में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे एनोस एक्का की करीब 100 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। पिछले सात साल से एनोस ईडी की जांच के दायरे में हैं। एनोस ने दिल्ली के हौजखास इलाके में एक फार्म हाउस खरीदा था। इसके अलावा, वसंत विहार में फ्लैट, गुडगांव के सुशांत लोक इलाके में एक संपत्ति और रांची में एक फ्लैट खरीदा था जिसे कुर्क किया गया था।
जब्त संपत्तियों का अनुमानित मूल्य सालों पहले हुई खरीद के समय 3.66 करोड रुपए से ज्यादा रहा होगा पर 2014 में एजेंसी ने इन संपत्तियों का बाजार मूल्य 100 करोड रुपए आंका था। सीबीआई ने एक्का, उनकी पत्नी पर आय से अधिक की संपत्ति रखने का आरोप लगाया था। जांच एजेंसी का आरोप था कि एक्का ने 2006 और 2008 के बीच कोडा सरकार में मंत्री रहते हुए कथित तौर पर यह संपत्ति अर्जित की थी। हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक्का फिलहाल पूर्व मंत्री एनोस एक्का साल 2014 में पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। तीन जुलाई 2018 को जज नीरज श्रीवास्तव की कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी।
रांची से सीनियर रिपोर्टर सूरज कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.