पूर्व मेयर हत्याकांड को लेकर जारी है मुजफ्फरपुर में बवाल, पूरा शहर है जाम
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पूर्व मेयर हत्याकांड को लेकर लोग सड़क पर सुबह से ही उतर गए हैं. लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित लोग सुबह से ही शहर में बवाल काट रहे हैं. सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता अंजलि श्रीवास्तवा के अनुसार कई छात्र संगठनों ने शहर को बंद कराया है. सैकड़ों युवा सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.पूरा शहर अस्त व्यस्त है.बंद समर्थकों ने यातायात बाधित कर दिया है. बंद समर्थक अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.मुजफ्फरपुर में जारी इस बवाल से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यह बवाल पुरे शहर में दिख रहा है. डर से ज्यादातर दुकाने नहीं खुली हैं. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शनकारी आगजनी कर रहे हैं. बंद समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए शहर के चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.मेयर हत्याकांड के मामले में मुजफ्फरपुर के एसएसपी हरप्रीत कौर ने अहम् सुराग मिलने का दावा किया है. एक व्यापारी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. सीसीटीवी के फूटेज को पुलिस खंगाल रही है. तिरहुत रेंज के आईजी सुनील कुमार का कहना है कि इस हत्याकांड में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ऐसे हथियार का इस्तेमाल करने वाले अपराधिक गिरोहों की कुंडली ख्नागाल रही है. तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं. आईजी के अनुसार इस पॉइंट पर भी जांच की जा रही है कि ये हत्या कहीं भूमि विवाद में तो नहीं हुई है.
गौरतलब है कि समीर सिंह राजनीतिक और सामाजिक कार्यों के साथ साथ जमीन का कारोबार भी करते थे. जमीन के कारोबार को लेकर उनका कई लोगों के साथ विवाद भी चल रहा था.पुलिस ने भूमि विवाद के मामले में ही पूछताछ के लिए एक व्यापारी को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि समीर सिंह पांच साल मेयर रहने के अलावा विधान सभा से लेकर लोक सभा चुनाव भी लड़ चुके थे. अब वो बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में जानेवाले थे. उन्होंने हाल ही में इस बात का एलान अपने फेसबुक पोस्ट में किया था. इस पोस्ट में उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर निशाना भी साधा था. कहीं कांग्रेस में जाने की वजह से ही उनकी हत्या तो नहीं हो गई, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है.गौरतलब है कि रविवार की शाम सात बजे मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके एक सहयोगी को शहर के बनारस बैंक चौक के पास सरेशाम AK-47 से भून डाला गया. गोलीबारी की इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने दो दशक पहले छोटन शुक्ला हत्याकांड की तर्ज पर इस घटना को अंजाम दिया.
Comments are closed.