बिहटा में दिनदहाड़े पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या, लोगों ने काटा बवाल
सिटी पोस्ट लाइव : एक महीने पहले बिहार के डीजीपी ने नौबतपुर में पुलिस पब्लिक के बीच जनसंवाद कार्यक्रम में पटना ग्रामीण क्षेत्र बढ़ते अपराध को लगाम लगाने की बात कहीं थीं, लेकिन अपराधियों ने इस लगाम को एक महीने में ही ढीला कर दिया और दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी. ताज़ा मामला बिहटा के कृष्णा नगर का है जहाँ बाइक सवार दो अपराधियों ने नौबतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति संजय कुमार की घर के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस दिनदहाडे हुई हत्या के बाद बिहटा के कृष्णा नगर कॉलनी में अफ़रातफ़री मच गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्या के विरोध में लोग सड़क पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटते हुए, बिहटा पटना मुख्य मार्ग को घण्टो जाम कर दिया और आगजनी करते हुए पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगे.
इस घटना के बाद हंगामे को देखते हुए दानापुर एएसपी ने ख़ुद कमान संभाला. लोगों को शांत कराने के लिए हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तीतर बितर किया. वहीं परिजनों को काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज गया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया. गोली लगने के बाद खून से लथपथ पूर्व मुखिया संजय को जबतक लोग निजी अस्पताल में ले जाते उससे पहले ही उनका दम टूट चुका था. स्थानिय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के करीब संजय और उनके साथी अपने घर के आगे बैठकर चाय पी रहे थे. तभी बाइक सवार दो लोगों ने सामने से आकर अंधाधुंध गोली चलाई. जिससे वो वहीँ गिर पड़े.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या के बाद सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया की पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है, साथ ही घटना के पीछे किसी गिरोह और राजनीतिक रंजिश से इनकार किया है. घटना के संबंध में स्थानिए लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोग आए और अखबार पढ़ने के दौरान सामने से गोली मार दी. ग्रामीणों के अनुसार हत्या के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है. पूरी घटना एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.