बालिका गृहकांड : पूर्व CBI डायरेक्टर एम नागेश्वर राव ने मांगी सुप्रीम कोर्ट से माफी
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह काण्ड की जांच में लगे CBI अधिकारियों के तबादले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद पूर्व अंतरिम केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) प्रमुख एम नागेश्वर राव ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर माफी मांगी है. हलफनामे में नागेश्वर राव ने कहा कि वह अपनी गलती स्वीकार करते हैं. नागेश्वर राव की तरफ से दायर हलफनामे में लिखा है कि “अदालत के आदेश के बिना मुख्य जांच अधिकारी को स्थानांतरित नहीं करना चाहिए था. ये मेरी गलती मुझसे हुई है और मेरी माफी स्वीकार की जाए.
एम नागेश्वर राव ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह महारेप कांड से जुड़े सीबीआई के अधिकारी को ट्रांसफर करने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व अंतरिम सीबीआई प्रमुख एम नागेश्वर राव को मंगलवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था.इस मामले में पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राव की काफी खिंचाई की थी. सुप्रीम कोर्ट ने चेतावानी देते हुए कहा था कि “अब भगवान ही आपकी मदद कर सकते हैं.” इस मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा.अब देखना ये है कि कोर्ट उन्हें माफ़ी देता है या फिर सजा सुनाता है.
Comments are closed.