City Post Live
NEWS 24x7

जमीनी विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोग हुए घायल, छापेमारी में जुटी पुलिस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों से अब तक कई बार जमीनी विवाद से जुड़ा मामला सामने आया है. वहीं, इस तरह के विवाद को लेकर गोलीबारी में हत्याएं होने की भी खबर सामने आई है. इसी क्रम में खबर सिवान जिले से सामने आई है जहां, देर शाम कल जमीनी विवाद को लेकर ही दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस फायरिंग के दौरान 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तो वहीं पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है. यह घटना जिले के भगवानपुरहाट थाना इलाके के पनियाडीह गांव की है. इस घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों की पहचान रण सुंदरी देवी और अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में महिला का कहना है कि उसका जमीनी विवाद गांव के ही मदन साह के साथ पहले से ही चल रहा था, जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में कई बार की गई थी. लेकिन, कल अचानक बाइक से करीब 15 से 20 लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से 4 बाइक भी जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस की इस मामले में छापेमारी जारी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.