सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना अब सेफ नहीं रही.राजधानी में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं.पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. शनिवार की रात पटना में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ज्ञान रत्न की कार पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया.खबर के अनुसार कोतवाली थाना इलाके में बिहार म्यूजियम के ठीक पीछे अपने दफ्तर के पास की पार्किंग में इंजीनियर की कार लगी थी. अपराधियों ने खडी कार पर फायरिंग शुरू कर दी.
गनीमत थी घटना के वक्त कार में इंजिनियर मौजूद नहीं थे.ड्राईवर भी कार से बाहर था.इंजीनियर ज्ञान रत्न उस वक्त दफ्तर में थे.पुलिस के अनुसार शनिवार की रात उनकी कार पर गोली चलाने के बाद आवाज सुनकर ज्ञान रत्न और अन्य कर्मी बाहर निकले. बाइक सवार अपराधी तबतक फरार हो चुके थे. घटना के पीछे बिल के पेमेंट न होने की बात सामने आ रही है.
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.इंजीनियर की कार के बोनट और चक्का के ऊपर गोली लगी है. मार्च क्लोजिंग होने की वजह से रात में भी दफ्तर खुला था.सूत्रों के अनुसार इंजिनियर ने पहली मार्च को कोतवाली थाना में एक ठेकेदार के बारे में लिखित शिकायत की थी. इस घटना में भी वही ठेकेदार है, पुलिस ऐसा मानकर चल रही है.एक साल पहले भी एक ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की थी.
पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इंजिनियर ने एक ठेकेदार के बारे में बताया है कि पेमेंट को लेकर उनसे कुछ विवाद हुआ था, हो सकता है कि पेमेंट को लेकर ये हमला हुआ है.पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर छानबीन करने में जुटी है.