City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गा पूजा के मेले में लड़की से छेड़छाड़ के विरोध पर फायरिंग, 2 लोग घायल, PMCH रेफर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के पालीगंज में शुक्रवार की देर शाम दुर्गा पूजा मेला में गोलीबारी शुरू हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक, पालीगंज थाना क्षेत्र के बगल में चंदौस मोड़ के पास दुर्गा पूजा के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है.। मेले में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है. शुक्रवार की शाम कुछ बदमाशों ने मेला घूम रही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.। इस मामले को लेकर लड़कियों के परिजन भड़क गए.लोगों ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की. इसके बाद बदमाशों ने अपने ग्रुप के अन्य लोगों को भी बुला लिया. इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज सुनते ही मेले में भगदड़ मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे.

इस गोलीबारी में 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने इन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पालीगंज थाने को दी. इसके बाद थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ दबंगों को खदेड़ दिया. गोलीबारी में पिंकू कुमार और चिंकू कुमार को गोली लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.पालीगंज थाना प्रभारी इसे एक सामान्य झड़प का मामला बता रहे हैं.

थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सिर्फ एक गोली चलने की सूचना है. पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली के खोखे को बरामद किया है. गोली लगने की बात को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि गोली चलाने वालों की पहचान कर ली गई है और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.