City Post Live
NEWS 24x7

पटना में गेसिंग सेंटर चलानेवालों की गुंडागर्दी, सरेयाम गोलीबारी, 8 साल का बच्चा हुआ घायल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना में गेसिंग सेंटर चलानेवालों की गुंडागर्दी, सरेयाम गोलीबारी, 8 साल का बच्चा हुआ घायल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना का राजेंद्र नगर इलाका रविवार की शाम साधे 6 बजे रणक्षेत्र बन गया. इलाके के रोड नंबर 10 के पास काफी देर तक बवाल मच रहा. रोड़ेबाजी – तोड़फोड़ के साथ  कई राउंड फायरिंग भी हो गई. इस फायरिंग में एक आठ साल के बच्चे के घायल होने की भी खबर है, जिसे गंभीर हाल में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है.

मिली जानकारी के अनुसार कदमकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्र नगर में आने वाला महमुद्दी चक इलाका आज रविवार को दोपहर से ही तनावग्रस्त था. दिन में पटना पुलिस ने यहां गेसिंग के एक अड्डे का भंडाफोड़ किया था. इसके बाद कथित तौर पर गेसिंग का धंधा चला रहे असामाजिक लोगों ने इलाके में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. उनका आरोप था कि इलाके के लोगों ने पुलिस को अड्डे के बारे में मुखबिरी की है.

स्थानीय लोगों ने असामाजिक तत्वों पर नशे, शराब-गांजा और जुए के कारोबार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया है. साथ ही स्थानीय पुलिस पर भी उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाया है. रविवार दोपहर से ही यहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी जारी थी. शाम तक मामला बढ़ गया.एक पक्ष के लोगों ने इलाके में रेहड़ी-पटरी पर व्यवसाय चलाने वालों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी उग्र हो गए. नौबत फायरिंग तक की आ गई. इसमें एक आठ साल का बच्चा घायल भी हो गया है. फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.