City Post Live
NEWS 24x7

पंचायत के दौरान वैशाली में गोलीबारी, तीन की मौत और कई घायल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पंचायत के दौरान वैशाली में गोलीबारी, तीन की मौत और कई घायल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले में दो (Groups) गुटों के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग (indiscriminate firing) में तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर है.गोलीबारी की इस घटना में तीन लोगों के मौत घटनास्थल पर ही हो गई.पुलिस के अनुसार दो गुटों के बीच गोलीबारी  की यह घटना वैशाली जिले के राघोपुर दियारा (Raghopur Diyara) के रुस्तमपुर (Rustampur) थाना इलाके के सुकुमारपुर ( sukumarpur ) गांव में पंचायत के दौरान हुए विवाद को लेकर हुई है.घटना के बाद ईलाके में तनाव व्याप्त है और  कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है.

वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के मुताबिक मृतकों में शामिल नाजी राय का शव बरामद कर लिया गया है जबकि चेनारिक राय और पुतुल राय के शव की खोजबीन की जा रही है. एसपी का यह भी कहना है कि मामले में 12 आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. खबर के अनुसार स्थानीय मुखिया उदय राय और सजीवन राय के समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व सजीवन राय के बेटे मराज ने नजीर के भतीजे को बाइक से धक्का मार दिया था. इसी बात को लेकर मुखिया उदय राय पंचायत करने आए थे. इसी दौरान विवाद बढ़ गया और सजीवन राय की पक्ष से गोलीबारी शुरू कर दी गई.इस गोलीबारी में पंचायत में आये तीन लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए.इस गोलीकांड में मुखिया उदय राय  भी घायल हैं.लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभीतक एसपी ने  नहीं की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.