भोजपुर में तिलक समारोह में गोलीबारी, अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली
जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के दनवार बिहटा गांव में तिलक समारोह में हुई गोलीबारी
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों ने एक तिलक समारोह को मातम में बदल दिया. अपराधियों ने तिलक समारोह में धावा बोलकर तीन लोगों को गोली मार दी. इस गोलीबारी में सभी तीन लोग गंभीररूप से घायल है .पुलिस के अनुसार यह अपराधिक घटना जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के दनवार बिहटा गांव की है. तिलक समारोह के दौरान ये घटना हुई.
तिलक में उस वक्त भगदड़ मच गई जब नशे में धूत करीब 4-5 की संख्या में मौजूद हथियारबंद अपराधियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी की घटना में एसएसबी जवान कुंदन कुमार समेत तीन लोगों को गोली लग गई जिसके कारण वो बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना के बाद तिलक समारोह में मातम का माहौल छा गया. बताया जा रहा है कि इमादपुर थाना क्षेत्र के दनवार बिहटा गांव निवासी जगरनाथ सिंह के छोटे बेटे रंजीत कुमार सिंह का तिलक समारोह था जो अरवल से आया हुआ था.
पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर गांव के करीब 4-5 की संख्या में नामजद हथियारबंद अपराधी आ धमके और तिलक समारोह में खाना खा रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. साबिर अहमद जो पेशे से टेंट का काम करता था उसे गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. बहरहाल पूरे मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय इमादपुर थाना घटनास्थल पर मामले की छानबीन में जुट गई.
Comments are closed.