सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी तो बेख़ौफ़ हो ही गए हैं .लफंगे भी अब खुल्लेयम गोलीबारी कर दहशत फैलाने लगे हैं.आज पटना के दीघा राजीव नगर ईलाके में दो बाइकर्स गैंग के बीच गोलीबारी शुरू हो गई .अचनाक बाइकर्स गैंग के बीच शुरू हुई इस गोलिबारे से ईलाके में अफरा-तफरी मच गई.इस गोलीबारी में तीन बाइकर्स गैंग के सदस्यों को गोली लगी है.
सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार गुरुवार को दोपहर में राजीव नगर दीघा ईलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दर्जान से ज्यादा बाईक पर सवार हाथों में बन्दूक लहाराते बाइकर्स नजर आने लगे. लोगों को लगा ये लफंगे हैं और ऐसे ही खेल कर रहे हैं.लेकिन अचानक ये बाइकर्स गैंग के लोग आपस में ही भीड़ गए.अपने हाथों में बन्दूक लहरा रहे बाइकर्स ने एक दूसरे के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.ऐसा नजारा था मानों किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है.लेकिन कुछ ही मिनटों में गोली तीन बाइकर्स को लग गई.
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इस गोलीबारी में घायल तीन बाइकर्स को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया. गोली लगाने से घायल बाइकर्स के नाम पीयूष ,अभिषेक और शुभंकर है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गोलीबारी की वजह का पता लगाने में जुटी है.गौरतलब है कि ईन दिनों ईन बाकार्स गैंग का आतंक पटना में बढ़ गया है. अब ये बाइकर्स गैंग के बीच ईलाके के बटवारे को लेकर बर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. ऐसा मन जा रहा है कि यह हिंसक झड़प बाइकर्स गिरोह के बीच बर्चस्व को लेकर ही हुई है.