पटना के फुलवारी शरीफ में दो गुटों के बीच पथराव-मारपीट और गोलीबारी, कई घायल
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के फुलवारीशरीफ के रानीपुरमें दो बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते गुटों की लड़ाई में बदल गया.दोनों गुट आप स में भीड़ गए. दोनों गुटों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर पथराव शुरू कर दिया. फिर दोनों तरफ से गोलीबारी भी शुरू हो गई. इस पथराव में दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस ने किसी तरह से घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया.
स्थानीय लोगों के अनुसार दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. फिर एक गुट ने वार्ड पार्षद बबिता देवी के घर पर भी हमला कर दिया. फिर क्या था बबिता देबी के समर्थक भी भीड़ गए. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों ओर से लगभग 12 राउंड गोलियां चली. देखते देखते ही पूरा ईलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग की बात से साफ़ इंकार कर दिया. पुलिस ने लोगों को शांत करवाने के लिए बल प्रयोग कर दोनों गुटों को खदेड़ दिया.
इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं. पुरे ईलाके में रात से ही तनाव व्याप्त है. पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.स्थानीय लोगों के अनुसार दो बच्चों के बीच के झगड़े को दो गुट का झगडा बना दिया गया. झड़प को सांप्रदायिक रूप देने की भी असामाजिक तत्वों ने कोशिश की.लेकिन कुछ स्थानीय लोगों की समझदारी की वजह से वो सफल नहीं हो पाए.
Comments are closed.