सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उनकी दबंगई देख कोई भी ख़ौफ खा जाएगा. इसे न तो ख़ाकी का डर है न ही कानून का तभी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेलगाम होकर किसी भी वारदात को अंजाम तक पहुंचाकर आसानी से निकल जाते हैं. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा हो रहा है. ताज़ा मामला सारे थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है, जहां वर्षों से चला आ रहा ज़मीनी विवाद ख़ूनी रंजिश में बदल गया.
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके पिता खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही बाल्मिकी चौधरी अपने दर्जन भर सहयोगियों के साथ हथियार से लैस होकर आ धमके और पीटने लगे. बीच बचाव में पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर फ़रार हो गया. जिसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए. जिनमें राजेंद्र चौधरी, बेटा संजय कुमार, देवनंदन कुमार, सुमन देवी, भंवरी देवी, और धानु कुमारी शामिल हैं. सभी लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सभी इलाजरत हैं.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.