जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी, महिला समेत तीन की मौत, 5 घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय थाना क्षेत्र के चमथा दियारे में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी में महिला समेत तीन की मौत हो गई. वही पांच लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चमथा दो पंचायत के गोपटोल निवासी बटोरन राय का पुत्र ओपी राय, सेखो राय, सुरज राय, देवेंद्र राय, विजय राय पहले से खेत पर पहुंचकर फसल लगा रहे थे.
वही चमथा गोपटोल निवासी पुर्व मुखिया घर्मेन्द्र राय, उमाशंकर राय का पुत्र 32 वर्षीय नवनीत कुमार,दयानंद राय का 24 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार, घर्मेन्द्र राय का पुत्र 15 वर्षीय अमन कुमार, अमीत गुंजन ने ग्रामीणों के सूचना पर पूर्व से खेत जोत रहे पहुंच गए तथा खेत में फसल लगा रहे लोगों को मना करने लगा. जिसके बाद धीरे धीरे दोनों पक्षो के बीच तनाव बढ़ता चला गया. थोड़ी ही देर में खेत रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
दोनों पक्षों के बीच अन्धाधुंध गोलीबारी होने लगी और देखते ही देखते चमथा निवासी नागेन्द्र राय का पुत्र 50 वर्षीय इन्द्रदेव राय, जयदेव राय का 35 वर्षीय पुत्र अमरजीत राय समेत एक महिला की मौत हो गई. वही गोली लगने से पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय, नवनीत कुमार, टिंकू कुमार, अमन कुमार, अमित कुमार समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में बछवाड़ा थाना समेत अन्य थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.