सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां रास्ते के जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई मामला बढ़कर रोड़े बाजी से गोली बारी में बदल गया और कई गोलियां चलीं। मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोरहा का है। जहां बीते शनिवार को संध्या काल में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए जिसमें 5 लोग जख्मी हो गए। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे एवं ईट पत्थर चलने लगा।
यहां तक के दोनों पक्ष गोलीबारी पर उतर गए। जिसमें दोनों तरफ से कई फायरिंग किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है। वहीं थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया की जमीनी विवाद में रास्ते से निकासी को लेकर एक ही गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष से 3 लोग एवं दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हो गए हैं।
दोनों पक्षों की दिए आवेदन पर दोनों पक्ष से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही प्रथम पक्ष के तीन लोग गिरफ्तार हुए है जो लाक्षो महतो, भिर्गुनंदन प्रसाद, सचिन कुमार गांव सोरहा को धारा 341, 323, 504, 506, 354, 379, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के पांच लोग को गिरफ्तार किया गया जो टुनटुन कुमार, आनंदी कुमार, सहदेव प्रसाद, मिथिलेश कुमार एवं पंकज कुमार गांव सोरहा को धारा 341, 323, 504, 506, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है सभी गिरफ्तार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर प्रथम उपचार एवं कोविड परीक्षण कराया गया। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार आठो लोगों को आगे की कारवाई के लिए रविवार को न्यायिक हिरासत में नवादा जेल भेज दिया गया है।
गोविंदपुर से कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट
Comments are closed.