मोकामा में देशी शराब की बड़ी खेप के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी के बाद भी लगातार शराब कारोबारी जिलों में शराब पहुँचाने के नए नए तरीके ढूंढते रहते हैं. जहां शहरों में खपाने के लिए विदेशी तो गांव में देशी शराब का कारोबार चल रहा है. एक बार फिर शनिवार देर रात ASP लिपी सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हाथीदह थानाक्षेत्र में शराब की डिलीवरी देने दो महिला पहुँची है, सहायक पुलिस अधीक्षक ने तत्काल हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद हाथीदह पुलिस ने छापेमारी शुरू की और बंधन बैंक के नजदीक कुंदन पासवान के घर से एक महिला मुनकिया देवी को हिरासत में लिया, साथ ही 150 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ 75 बोतल देशी मसालेदार शराब भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसकी सहयोगी दुखनी देवी और कुंदन पासवान भागने में कामयाब रहे. उक्त दोनो महिला सिमरिया बिंदटोली की बताई जा रही है. पूछताछ के क्रम में महिला ने बताया कि वे दोनों दरियापुर पंचायत निवासी कुंदन पासवान पिता सहदेव पासवान को शराब की थोक डिलिवरी दिया करती थी और कुंदन पासवान उसे रिटेल किया करता है. महिला ने ये भी बताया कि उसका ग्रामीण जगदीश बिंद भी इस कारोबार में शामिल है. उल्लेखनीय है कि आजकल अवैध शराब कारोबार में महिला और युवाओं कि सक्रियता काफी बढ़ी है, इस गिरफ्तारी के बाद एक चौंकाने बाला खुलासा हुआ है. जीवन उत्थान के लिए माईक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिये जा रहे आर्थिक मदद का इस्तेमाल शराब के अवैध कारोबार में महिलाएँ करने लगी हैं जो काफी चिंताजनक है. उक्त महिलाएं भी इसी धन का इस्तेमाल शराब के अवैध कारोबार में कर रही थी.
पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.